इंदौर | सुपर कोरिडो पर शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें बैठे एक छात्र की मौत हो गई। तीन छात्र घायल हुए है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बताया जाता है कि छात्र एडमिशन के लिए इंदौर आए थे और मौज मस्ती के लिए सुपर कॉरिडोर पर चले गए थे। गांधीनगर थाना पुलिस के मुताबिक हादसा करीब एक बजे सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस के समीप का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार MP-09-डब्ल्यूई-0542 डिवाइडर से टकरा गई है।
कार में चार युवक बैठे थे जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक उन्हें स्वजन अस्पताल लेकर रवाना हो गए।पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम आदित्य पटेल पुत्र भागीरथ पटेल देवास हंडिया हरदा है। आदित्य की बुआ के बेटे अभिजीत ने पुलिस को बताया वह साथी अभय, प्रियांशु और पीयूष के साथ हरदा से इंदौर आया था।पुलिस के मुताबिक जब टीम मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने बताया कार तेज रफ्तार में जा रही थी। अचानक डिवाइडर से टकराई तो जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। कार कौन चला रहा था यह स्पष्ट नहीं हो सका है।