भोपाल। टीटी नगर इलाके में मयूर पार्क के पास तेज रफ्तार कार ने मंत्रालय कर्मचारी को कुचल दिया। हादसे में लहूलुहान कर्मचारी को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। थोड़ी देर तक चले उपचार के दौरान कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार की पहचान कर ली है, लेकिन अभी बरामद नहीं हो सकी है। परिजनों का कहना है कि कार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की है।
सेकेंड स्टॉप तुलसी नगर निवासी नंदलाल सेन (59) आवास एवं पर्यावरण विभाग में प्यून थे। वर्तमान में वह वल्लभ भवन में अटैच थे। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से जेपी अस्पताल होते हुए पैदल आफिस जा रहे थे। मयूर पार्क के किनारे वह पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच मौके से गुजर रहे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। थोड़ी देर तक चले उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शनिवार को उनका पीएम हुआ।
जिस कार ने नंदलाल को टक्कर मारी वह हबीबगंज निवासी अनिल विश्वकर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। परिजनों को कहना है कि घटना के समय पुलिस की वर्दी पहने हुआ सब-इंस्पेक्टर कार चला रहा था। हालांकि, पुलिस का कहना कि अभी ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है। कार बरामदगी के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना के समय गाड़ी कौन ड्राइव कर रहा था। पुलिस घटना स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।