Saturday, April 19, 2025

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत

धार। धरमपुरी नगर के खलघाट रोड पर तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में धरमपुरी नगर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद मतीन खान और शकील शेख ने बताया कि धरमपुरी से खलघाट रोड स्थित सुकून कैफे के पास चाय पी रहे थे।

तभी अचानक देखा की खलघाट की ओर से धरमपुरी आ रही कार (एमपी 09 सीएल 6243) ने सड़क किनारे बाइक से जा रहे दो युवकों को पीछे से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इसमें अली पिता मेहबूब शेख (17) और अशिफ पिता आशिक (17) दोनों निवासी धरमपुरी की मौत हो गई। घटना पर मौजूद लोगों ने पुलिस थाने में जानकारी दी।

इसके बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के शवों को रात्रि में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरी ले जाया गया, जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित किया। लोगों ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार नंबर के अनुसार राजेंद्र बंसल निवासी इंदौर के नाम मिल रहा है।

तेज थी की कार सवार युवकों को घसिटता हुआ 100 फिट दूर तक ले गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे जा घुसी। घटना स्थल पर बाइक के पुर्जे-पुर्जे अलग हो गए। कार भी पलट कर सीधी हो गई। दोनों युवक के शव स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए ले जाए गए। जिनका आज बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दी जाएगा। पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया। दोनों नाबालिग युवकों की मौत से पूरे नगर में गम छा गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस थाना धरमपुरी पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि खलघाट से मनावर मार्ग पर सड़क हादसे होना आम हो गई है। इससे पहले भी इसी मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उसके बाद भी एमपीआरडीसी विभाग सड़कों का चौड़ीकरण पर ध्यान नहीं दे रहा है। खलघाट से मनावर स्टेट हाईवे 38 पर यातायात का दबाव बढ़ने लगा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!