तेज रफ्तार कार ने तीन दो पहिया वाहनों को मारी टक्कर, हालत गंभीर

भोपाल। हबीबगंज के 12 और 11 नंबर स्टाप के गोकुल स्वीट्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन दो पहिया वाहनों में टक्कर मार दी। बाद में कार चालक के मौके से भागने की कोशिश में कार समेत एक दुकान में जाकर घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार दो साफ्वेयर डेवलपर को गंभीर चोट लगी है। दोनों को नाजुक हालत में अरेरा कालोनी के न‍िजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक ई-6 अरेरा कालोनी में रहने वाले 25 वर्षीय अनुज बागड़ साफ्टवेयर डेवलपर हैं। वह 3 मार्च को रात करीब पौने 12 बजे के बीच दस नंबर स्टाप से 12 नंबर स्टाप की तरफ बाइक से अपने दोस्त साथी साफ्वेयर डेवलपर आयुष सक्सेना के साथ जा रहे थे।

वह गोकुल स्वीटस के पास ही पहुंचे थे कि सामने तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने पहले एक स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मारी। उसके बाद उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मौके से भागने की कोशिश में आरोपितों की कार एक बंद दुकान में जाकर घुस गई। कार के गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके एयरबैग खुल गए थे। हादसे के बाद कार में सवार दो लोग मौके से भाग निकले

हादसे में घायल अनुज बागड़ ने नवदुनिया को बताया कि आयुष बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट लगा रखा था। कार की टक्कर से करीब सौ फीट तक हम लोग घिसटते चले गए। इसमें मुझे और आयुष को गंभीर चोट लगी,लेकिन आयुष हेलमेट पहने था तो उसका सिर बच गया। जबकि उसे दो फ्रैक्चर हुए और उसे आइसीयू में रखा गया है। स्कूटर और बाइक सवार को ज्यादा चोट नहीं थी। इस हादसे में उनकी बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।टक्कर मारने वाली कार मकान न 74 ईश्वर नगर भरत नगर ई 8 अरेरा कालोनी में किसी विवेक सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। कार को मौके से जब्त कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!