G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार का उत्पात: बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकराकर पलट गई कार

ग्वालियर बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पर उत्पात मचाया है। करीब 80 से 100 की रफ्तार में जा रही कार बेकाबू हो गई। सड़क पर लहराते हुए कार पहले डिवाइडर की रेलिंग से टकराई फिर पलट गई। काफी दूर तक कार घिसटते गई। घटना बुधवार रात 1 बजे फूलबाग चौराहा की है। घटना के बाद से चालक का कुछ पता नहीं है।

रात एक बजे तेज रफ्तार कार एमपी 07 सीबी-2063 फूलबाग की ओर से गुरुद्वारा की तरफ जा रही थी। अभी फूलबाग चौराहा से कार गुजरी ही थी, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई। अचानक सड़क पर लहराई और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई। हादसे के समय कार में चालक के अलावा कितने लोग थे, ये साफ नहीं हो सका है। पुलिस को घटना का पता देर रात लगा। हादसे में चालक घायल है या नहीं अभी ये भी पता नहीं लगा है। जिस तरह का हादसा है उससे साफ है कि चालक घायल हुआ होगा।

पुलिस ने स्पॉट पर पहुंचकर कार को निगरानी में ले लिया है। ये कार ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी मछली मंडी निवासी धर्मेंद्र बाथम पुत्र चोखेलाल बाथम के नाम पर रजिटर्ड बताई गई है। अब पुलिस धर्मेंद्र की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!