G-LDSFEPM48Y

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ऑटो से टकराई, एक युवक की मौत, दो गंभीर

जबलपुर। हवाबाग में चर्च के सामने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ऑटो से जा भिड़ी। दोनों वाहनों में तेज भिड़ंत से बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त आर्टो को थाने तक ले जाने का प्रयास किया परंतु रास्ते में शार्ट सर्किट हो जाने के कारण उसमें आग लग गई। पुलिस ने किसी तरह पानी की व्यवस्था की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

 

गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि शनिवार देर रात बंदरिया तिराहा–कटंगा मार्ग पर सड़क हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को आटो एमपी 21 आर 0462 कि चालक ने सड़क हादसे की जानकारी दी। उसने बताया कि वह ग्वारीघाट से कटंगा की ओर जा रहा था। मदरिया तिराहा के आगे हवाबाग चर्च के ठीक सामने गलत दिशा से पहुंची तेज रफ्तार बाइक ने आटो में सीधी टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। थाना प्रभारी ने बताया कि सिंधी कैंप बाबा टोला थाना अनुमान ताल निवासी कृष्णा जाटों पिता राजेश जाटव 25 वर्ष बिना नंबर की मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था।

 

राकी और सौरभ नाम के उसके दो दोस्त भी मोटरसाइकिल पर सवार थे। आटो से टक्कर के बाद सिर में आई गंभीर चोट के कारण कृष्णा जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। राकी और सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं। थाना प्रभारी बघेल ने बताया कि मोटरसाइकिल और आटो को जब्त कर लिया गया है। मृतक और घायल युवकों के स्वजन को सूचना देकर पुलिस ने घटनास्थल पर बुलाया। हादसे में जान गवांने व घायल युवकों के स्वजन फूट फूटकर रोने लगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!