तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, वाहन चला रहे चाचा की मौत, भतीजा घायल

छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा। हादसे में वाहन चला रहे चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

 

चौकी प्रभारी पूनम उइके के मुताबिक नागपुर से खमारपानी होकर उमरेठ जा रहा पिकअप वाहन शंकर वन के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन सड़क किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक उमरेठ निवासी 45 वर्षीय संजय पिता हरिचंद्र साहू और उसका भतीजा 19 वर्षीय सत्यम पिता अनिल साहू को गंभीर चोट आई थी। दोनों घायलों को बिछुआ अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने संजय साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं सत्यम को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 

बताया जा रहा है कि नागपुर से सकुशल लौटने के बाद वह है अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए खमारपानी से वापस लौट रहे थे, तभी मोड़ पर अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ और पलट गया, जिससे दोनों ही वाहन के नीचे पूरी तरह से दब गए। हादसे में संजय साहू को गंभीर चोट आई थी, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा बुरी तरह से जख्मी हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!