Friday, April 18, 2025

तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मारी, 6 की मौत, 3 घायल

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के रानीताली गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए गलत दिशा में घुस गया और सामने से आ रही क्रेटा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

एयरबैग खुलने के बावजूद नहीं बची जान
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने के बावजूद यात्रियों की जान नहीं बच सकी। सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

राहगीर और ट्रक चालक की भी गई जान
मृतकों में बलरामपुर जिले के कोरंधा थाने में तैनात प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), उनके छोटे पुत्र, रामानुजगंज निवासी सोनू कादरी (37), एक राहगीर, ट्रक चालक और ट्रेलर चालक शामिल हैं। रवि मिश्रा की पत्नी और बड़े पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गलत दिशा में आया ट्रेलर बना हादसे की वजह
अंबिकापुर के गंगापुर निवासी प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा अपने परिवार और सोनू कादरी के साथ वाराणसी जा रहे थे। तभी हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास अचानक एक ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए गलत दिशा में घुस गया और उनकी कार से टकरा गया।

हादसा इतना भयानक था कि सड़क पार कर रहा एक राहगीर और पास में खड़ा एक ट्रक चालक भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक चालक सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर चाय पीने जा रहा था।

शवों को भेजा गया अस्पताल, पुलिस जांच में जुटी
मृतकों के शवों को दुद्धी सीएचसी भेजा गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को चोपन अस्पताल रेफर किया गया। प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा की मौत की खबर से रामानुजगंज और बलरामपुर पुलिस महकमे में शोक की लहर है। हादसे की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर और रामानुजगंज से परिजन व परिचित दुद्धी के लिए रवाना हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!