Saturday, April 19, 2025

तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को रौंदा, हुई मौत

जबलपुर। जबलपुर में सड़क किनारे जा रही छात्रा को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और 30 मीटर तक उसे घसीटता ले गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया। घटना से नाराज छात्रा के परिजन ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। ड्राइवर भाग निकला। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

वीडियो में दिख रहा है कि छात्रा सड़क किनारे पैदल जा रही है। रास्ते में कुछ आगे सड़क किनारे एक कार खड़ी है, जैसे ही वह कार तक पहुंचती है, इतने में सामने से बीच रोड पर तेजी से बस आ जाती है। बस ड्राइवर बीच में ही ब्रेक लगा देता है, तभी पीछे से तेजी से आ रहा ट्रक छात्रा को रौंदता हुआ निकल जाता है। यह हादसा बोरिया गांव के बीच बाजार में हुआ।

 

ट्रक कटंगी से जबलपुर की ओर जा रहा था। SI पुष्पेंद्र पटले के मुताबिक, 21 साल की अंकिता सेन कटंगी के बोरिया की रहने वाली थी। वह बाजार से पैदल घर जा रही थी। अंकिता के भाई सचिन ने बताया कि वह सैलून की दुकान चलाता है। उसकी बहन घर की इकलौती बेटी थी। वह कॉलेज में थी। परिवार में बहन, मां-पिता और मैं ही हूं। अब बहन नहीं रही। वह बाजार किसी काम से गई थी। आज (बुधवार को) उसका अंतिम संस्कार किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के दौरान दूसरी साइड से आ रही बस सड़क के बीच में चल रही थी। सड़क किनारे कार खड़ी हुई थी। इस कारण तेज रफ्तार ट्रक बेलगाम हो गया और सड़क किनारे चल रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के साथ छात्रा करीब 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!