الرئيسية प्रदेश MP के उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला छात्राओं को भी देनी...

MP के उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला छात्राओं को भी देनी होगी पोर्टल शुल्क  

Education Department:

भोपाल | मध्यप्रदेश द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए छात्राओं को भी देना होगा पोर्टल शुल्क  छात्राओं को भी अब पोर्टल शुल्क भी देनी होगी के तौर पर पचास रुपये देने होंगे छात्रों को केवल प्रथम वर्ष में प्रवेश के दौरान छात्राओं को पोर्टल शुल्क देने से छूट दी गई है | साथ ही फीस अब सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जाएगी | उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के नाम पर ऑफलाइन फीस जमा करने का विकल्प खत्म कर दिया है|

 

 

इसके साथ ही पिछले साल तक ऑनलाइन फीस जमा करने के जितने भी विकल्प थे उन्हें बदल दिया है गया है विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फीस जमा करनी होगी विद्यार्थी कियोस्क के माध्यम से फीस जमा करें या फिर घर बैठे जमा करें सकते है  लेकिन माध्यम एमपी ऑनलाइन ही होगा | पिछले सत्र तक विद्यार्थी कॉलेजों में सीधे फीस जमा करते थे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version