इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले,कलेक्टर ने लोगो से की ये अपील

इंदौर। शहर में सोमवार कोरोना के 9 नए पॉजिटिव, मंगलवार को 8 और बुधवार को भी 8 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह 72 घंटों में 25 नए पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है। नए संक्रमितों में 3 लोग लसूडिया क्षेत्र के एक डॉक्टर के परिवार से हैं जबकि चार लोग शालीमार टॉउनशिप के हैं। एक व्यक्ति राऊ में पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर परिवार के यहां जो 3 लोग पॉजिटिव पाए गए उस परिवार में तीन लोग पहले भी पॉजिटिव पाए गए थे। यानी अब नए मरीजों में ट्रेवल हिस्ट्री तो मिली ही थी, अब कांटेक्ट हि्स्ट्री भी मिली है जो चिंताजक है।

 

 

बता दे अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। कलेक्टर मनीषसिंह ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना को हल्के में न लें। तीन दिन से जो ट्रेंड चल रहा है वह चिंताजनक है। कई देशों में फिर से लॉक डॉउन लग रहा है। लोगों को लापरवाही भारी पड़ सकती है। जिन लोगों काो दूसरा डोज बचा है वे तुरंत लगवाएं।

 

इधर, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन 8 नए मरीजों के घरों पर के लिए रवाना हो चुकी है और उनकी हिस्ट्री खंगालकर उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराएगी। दीपोत्सव के पूर्व अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। खास बात यह कि अभी तक दो बच्चे चपेट में आए हैं इसके चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दूसरी ओर इनके अलावा दो दिन में बाकी जो 15 लोग थे इन सभी को भी वैक्सीन लग चुुकी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!