19.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

सोयाबीन की कटाई करके लौट रहे मजदूरों पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 5 घायल

Must read

जबलपुर से 70 किलोमीटर दूर चरगंवा में बुधवार शाम 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोयाबीन की कटाई से लौट रहे मजदूरों से भरे ऑटो पर माइनिंग कार्य में लगे एक हाईवा के पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिहोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति में 3 लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद गुस्साए लोग

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगंवा रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा और खितौला पुलिस थानों की फोर्स पहुंची। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा ने भी स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हाईवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

सोयाबीन की कटाई से लौट रहे थे मजदूर

ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 3 प्रतापपुर गांव और बाकी नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले थे। सभी मजदूर सोयाबीन की कटाई के बाद अपने गांव लौट रहे थे, जब हाईवा अचानक ऑटो पर पलट गया।

विधायक ने दिया मदद का आश्वासन

सिहोरा से विधायक संतोष बरकड़े ने घटना पर दुःख जताया और कहा कि सरकार मृतकों और घायलों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग:

  • उषा बाई (50), प्रतापपुर
  • रानुबाई कोल (19), प्रतापपुर
  • करण कोल (20), प्रतापपुर
  • भूरा कोल (3), नुंजी खमरिया
  • शिवा कोल (18), नुंजी खमरिया
  • कल्लू बाई (30), नुंजी खमरिया
  • शोभाराम (45), प्रतापपुर

घायलों की सूची:

  • कन्हैया
  • राधिका
  • मंजोबाई
  • राधा
  • एक अन्य व्यक्ति

भारी वाहनों की तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!