MP के इस जिले में हिजाब पर बैन, हिन्दू संगठन का विरोध  

दतिया। सोमवार को दतिया के पीजी कॉलेज में हिजाब को लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने नोटिस जारी कर सभी छात्राओं से सामान्य ड्रेस में कॉलेज आने की अपील की।

 

दरअसल सोमवार को दतिया कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। जैसे ही इसकी सूचनाी हिन्दू संगठन को मिली, तो संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और हंगामा करने लगे। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्राचार्य ने तत्काल की दीवार पर सामान्य ड्रेस कोड में कॉलेज आने का नोटिस जारी किया। जारी नोटिस में कहा गया है कि कोई छात्रा कॉलेज में नकाब, बुर्का पहनकर नहीं आएगी।

 

पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राहुल ने बताया कि हिजाब पहनकर कॉलेज में छात्राएं आने की सूचना मिली थी, जब मैंने इसका निरीक्षण किया, तो वहां पर छात्रा मौजूद नहीं थी। लेकिन कॉलेज में शांति और अमन चैन के लिए हिजाब पहनकर कॉलेज में ना आने का नोटिस चस्पा कर दिया है। जानकारी के अनुसार हंगामे के दौरान विहिप के सह प्रभारी मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजक रानी शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!