हिस्ट्रीशीटर को ढाबे पर मिलने बुलाया और फिर गोली मारकर कर दी हत्या 

ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड नाका चन्द्रवदनी इलाके में एक ढाबा के पास निगरानी शुदा बदमाश को कुछ लोगों ने फोन कर मिलने बुलाया और कट्‌टे से गोली मार दी। गोली हिस्ट्रीशीटर के सिर में लगी है। उसकी हालत गंभीर है और जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना झांसी रोड पर भूरा ढाबा के पास की है। पुलिस ने घायल को निगरानी में लेने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।

 

शहर के झांसी रोड नाका चन्द्रवदनी निवासी 28 वर्षीय संजू पाल इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह देवघर की पहाड़ी पर प्लॉटिंग कर रहा है। यहीं किसी जमीन को लेकर उसका किशन पारधी और काऊ नामक युवक से विवाद चल रहा है। रविवार रात संजू पाल को किशन ने फोन पर भूरा होटल के पास जमीन के सिलसिले में मिलने बुलाया था। जैसे ही यहां संजू पहुंचा तो किशन, काऊ, सुरेन्द्र व राकेश ने उसे घेर लिया और देवघर पहाड़ी की जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए धमकाय। पर संजू पाल नहीं माना तो चारों ने उस पर कट्‌टे से फायर कर दिया। जिसमें संजू के सिर में पीछे की तरफ गोली लगी है वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। किसी ने घायल को दोस्त देवेश जैन को फोन पर संजू को गोली लगने की खबर दी। देवेश तत्काल झांसी रोड थाने के बाद भूरा होटल पर पहुंचा तो वहां घायल अवस्था में संजू पाल पड़ा हुआ था। देवेश ने पुलिस को सूचना दी और घायल को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

घायल पर 19 अपराधिक मामले दर्ज

 

घायल होने वाला संजू पाल का भी अपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस के मुताबिक उस पर 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पुलिस की सूची में निगरानीशुदा बदमाश है। पुलिस को पता लगा है कि देवघर की पहाड़ी पर जमीन घेरने को लेकर विवाद के बाद उसे गोली मारी गई है। इस मामले में झांसी रोड थाना के सब इंस्पेक्टर शत्रुघन मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद मालमा साफ हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!