الرئيسية एमपी समाचार गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के AIIMS में भर्ती 

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के AIIMS में भर्ती 

दिल्ली :-  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार रात दो बजे एम्स में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें सांस में तकलीफ होने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया हैं। अमित शाह पिछले दिनों कोेरोना से संक्रमित पाए गए थे और उसके बाद वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। दो अगस्त को अमित शाह ने अपनी कोरोना जांच करायी थी, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी। 

 
अमित शाह ने इसके बाद 14 अगस्त को कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। इसके बाद फिर 17 अगस्त की रात स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें रात दो बजे एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया हैं। उन्हें सांस से संबंधित परेशानी बतायी जा रही है। खुद एम्स निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया उनका इलाज कर रहे हैं।
error: Content is protected !!
Exit mobile version