ग्वालियर :- मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय हो जाने के बाद नेताओ में उत्साह देखने को मिल रहा हैं। जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास फोन कॉल पहुंच गए हैं। मंत्री बनने बाले नेताओं के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अभी मंत्री पद की शपथ नहीं ली लेकिन के समर्थकों ने उन्हें पहले से ही शुभकामनाएं देना शुरू कर दी और शहर भर में होर्डिंग बैनर लगवा दिये हैं।
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का उस सूची में नाम शामिल है। जिसमें गुरुवार को शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल रही है। हालांकि अभी इसका अधिकृत ऐलान नहीं हुआ है, बावजूद इसके प्रधुम्न सिंह तोमर के समर्थकों में भारी उत्साह दिख रहा हैं औऱ इसका नज़ारा ग्वालियर में देखने को मिल रहा है।
समर्थकों ने शपथ लेने से पहले ही पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी हैं औऱ शहर के चौराहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए हैं। जिन होर्डिंग में प्रद्युमन सिंह तोमर की फोटो के साथ एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो दूसरी तरफ़ बड़े भाई पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम देवेंद्र सिंह तोमर की फोटो लगाई है। इसके साथ ही प्रधुम्न सिंह तोमर के समर्थकों ने अपने फोटो के समर्थकों ने अन्य कई वरिष्ठ नेताओं के फ़ोटो लगाए हैं।
Recent Comments