ट्रैफिक पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर पार्षद ने कहा- हमारी सरकार बनने दे, सबक सिखाऊंगा

ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस पार्षद और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के विवाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी को कांग्रेस पार्षद कहता नजर आ रहा है कि हमारी सरकार बनने दे, फिर सबक सिखाऊंगा। इसके बाद काफी देर तक बहस चलती है। यह बहस नो व्हीकल जोन में जाने के लिए की जा रही थी। वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पार्षद को कहता नजर आ रहा है कि हम आपके लिए ही यहां खड़े हैं। अभी अफसरों का आदेश है कि इस रास्ते पर बड़े वाहनों को प्रवेश न दिया जाए। आगे ट्रैफिक जाम हो रहा है। अब यह वीडियो काफी चर्चित हो रहा है। किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है।

 

 

शनिवार को महाशिवरात्रि पर किला गेट चौराहा के पास वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी का ट्रैफिक पुलिसकर्मी से विवाद हुआ। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। किलागेट चौराहा पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अफसरों के आदेश अनुसार शकील मंसूरी के परिचित मुरैना नगर निगम के सभापति की गाड़ी को बेरिकेड्स पर रोका था। गाड़ी में सभापति के रिश्तेदार कोटेश्वर मंदिर में दर्शन करने आये थे। भारी भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पुलिसकर्मी ने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का निवेदन किया था। इस बीच कांग्रेस पार्षद ने गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर की खूब बहस की, बातचीत के दौरान पुलिस जवान का हाथ भी पकड़ा। फिर बहस के बाद गाड़ी साइड पार्किंग में खड़ी कराई गई।

 

 

कांग्रेस पार्षद शकील मंसूरी विवाद के बाद गए और फिर स्कूटी पर सवार होकर लौटने के दौरान पुलिस जवान से बोले कि ‘इतने भाव मत खाओ, आज हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार बनेगी तब तुम्हें सबक सिखाऊंगा’। वहीं इस बहस के बीच पार्षद समर्थक ने पुलिसकर्मियों को गालियां भी दी। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान साहब सिंह ने कहा कि गाड़ी साइड में पार्क करने के लिए कहा तो नेताजी ने विवाद किया। ड्यूटी पर ऐसे मामले हर रोज देखने मिलते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!