गृह मंत्री अमित शाह पन्ना प्रमुख बने, मैं भी पेज प्रभारी बनूंगा, दरी भी उठाउंगा: CM शिवराज 

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्थित नर्मदा भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. वह मंच पर जाने के बजाय कार्यकर्ताओं के बीच बैठे. सीएम 11:30 बजे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे तो टीकमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह आत्मनिर्भर भारत सत्र को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने उनकी बातों केवल सुना ही नहीं, बल्कि डायरी में नोट भी किया. मुख्यमंत्री यहां करीब आधा घंटा रुके. आपको बता दें कि भाजपा पूरे प्रदेश में मंडल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगा रही है|

 

शिविर से निकलने के दौरान शिवराज चौहान मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, ”हम कोई भी हों, लेकिन सबसे पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. सामान्य प्रशिक्षु बन कर प्रशिक्षण वर्ग में आया था. इसका लक्ष्य कोई पद हासिल करना नहीं बल्कि गौरवशाली भारत बनाना है. वैचारिक प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है और मेरा सौभाग्य है कि इसमें मैं शामिल हुआ.” गृह मंत्री अमित शाह के पन्ना प्रभारी बनने के बाद शिवराज चौहान ने भी ऐलान किया कि वह भी बुदनी में पेज प्रभारी बनेंगे और कार्यकर्ता होने के नाते दरी भी बिछाएंगे, उठाएंगे|

मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं भी एक कार्यकर्ता हूं. हर कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. सीएम हो या फिर प्रदेश अध्यक्ष, सभी पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं. सीएम होने के यह मतलब नहीं कि केवल भाषण देना है. मैं इस मंडल के प्रशिक्षण में इसलिए शामिल हुआ, क्योंकि मेरा निवास इस क्षेत्र में आता है. गृहमंत्री अमित शाह करनावती विधानसभा में पेज प्रभारी हैं. मैं भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में पेज प्रभारी बनूंगा. घर-घर जाना केवल कार्यकर्ता का काम नहीं, नेताओं की जिम्मेदारी भी है.” इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 3 दिसंबर को पंचशील नगर मंडल के प्रशिक्षण शिविर में बतौर प्रशिक्षार्थी शामिल हुए थे|

आपको बता दें कि अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा ने अहमदाबाद के नारणपुरा विधानसभा के वार्ड 10 का पन्ना प्रमुख बनाया है. पन्ना प्रमुख पर मतदाता सूची में एक पन्ने में दर्ज मतदाताओं को बूथ तक लाने की जिम्मेदारी होती है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने साल 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है|

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने अभी से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा के इस वर्किंग स्टाइल की सोशल मीडिया में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भाजपा अपनी इसी नीति के कारण दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रही है. कोई भाजपा नेता चाहे कितने ही बड़े पद पर क्यों न हो वह पहले पार्टी कार्यकर्ता है|

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!