G-LDSFEPM48Y

गृह मंत्री अमित शाह का MP में दौरा, आदिवासी सम्मेलन में होंगे शामिल

नई दिल्ली। केंद्रीय। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को जबलपुर शहर में आठ घंटे रहेंगे। शाह गोंडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। शाह यहां संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के साथ जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की उज्ज्वला 2.0 योजना का शुभारंभ भी करेंगे।

ये भी पढ़े : अन्य राज्यों की तरह क्या MP में भी बदलेगा CM का चेहरा, उपचुनाव के परफॉर्मेंस से होगा तय

अमित शाह का शनिवार की सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा।शाह डुमना विमानतल से सीधे मालगोदाम चौक पहुंचेंगे। यहां जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों का पुण्य स्मरण कर गैरिसन ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा।  अमित शाह दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कालेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में आयोजित संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जाएंगे।  अमित शाह शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!