الرئيسية एमपी समाचार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा बोले- अल्तमश का पाकिस्तान से ही...

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा बोले- अल्तमश का पाकिस्तान से ही नही तालिबान से भी है कनेक्शन

भोपाल मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इंदौर में जिस अल्तमश को गिरफ्तार किया गया है, उसका पाकिस्तान ही नहीं तालिबान से भी कनेक्शन सामने आया है। कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे पता चलता है कि उसकी तालिबानियों से भी बातचीत हुई है। हालांकि मामला की अभी जांच हो रही है।उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे कई लोग सामने आएंगे। कांग्रेस के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि उज्जैन में देश विरोधी नारों के बीच कांग्रेस नेताओं को काजी साहब जिंदाबाद सुना सुनाई देता है। यह हिंदू मुस्लिम का मामला नहीं है। यह देश तोड़ने जैसी घटना है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

प्रदेश में बिजली की समस्या स्थायी नहीं है, बिजली संयंत्रों में कोयला की सप्लाई बाधित होने और बारिश की कमी से तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही है। सरकार जल्द ही पहले की तरह बिजली की सुचारु आपूर्ति करने का प्रयास कर रही है।

कांग्रेस ने हमेशा से वोट के लिए देश को धर्म- जाति के आधार पर बांटने का काम किया है। दतिया‌‌ में कांग्रेस ‌नेताओं ने अल्पसंख्यक की हत्या कर दी, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुप रहे। सवाल उठाने से पहले कांग्रेस ने बताए, कि सरकार में रहते हुए उसने अल्पसंख्यकों का कितना भला किया। हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने का कांग्रेस ने शगल बना लिया है। चाहे वह सोनिया गांधी जी को दुर्गा बताना हो, राहुल गांधी का कोट के उपर जनेऊ पहनना हो या अब महान भारत को बदनाम भारत बताने वाले कमलनाथ जी हों। कांग्रेस हिंदू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को लगातार आहत करने का काम कर रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 नए केस आए हैं,जबकि 8 लोग स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के कुल 60 हजार टेस्ट हुए और अभी कुल एक्टिव केस 100 हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version