Saturday, April 19, 2025

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अवैध निर्माण को लेकर दी ये चेतावनी

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन में हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में शहर काजी द्वारा कोर्ट जाने की बात पर कहा कि कानूनी सलाह कोई भी ले सकता है। खरगोन में नगर पालिका की अनुमति के बिना जो निर्माण किया गया था उसके खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट जा रहे हैं, जाएं यह अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि खरगाने में प्रशासन का पूरा ध्यान शांति व्यवस्था बनाने पर लगा हुआ है। इस घटना को लेकर सूफा और पीएफआइ जैसे संगठनो के कनेक्शन होने की जांच की जा रही है।

उधर शहर भोपाल शहर काजी ने कहा कि जिन लोंगों के सही मकान गैरकानूनी तरीके से तोड़े गए हैं, उन्हें कानूनी तरीके से देखना चाहिए। लेकिन उन्होंने इस मामले पर खुद कोर्ट ले जाने पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। वह यह भी नहीं मान रहे कि उन्होंने खुद कोर्ट जाने का ऐसा कोई बयान दिया है।

 

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती पर कांग्रेस और उसके इच्छाधारी हिंदू नेता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या चाहिए? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ अब हाथ दिखाने पर आ गया है। जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्यों से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं को हाथ दिखाने की जगह पार्टी को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!