भोपाल।राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों के खरीद परोख्त के आरोप पर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायकों पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी से अपना घर नहीं संभल रहा है इसलिए वह दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। कमलनाथ ने ट्रेनिंग नहीं दी। उनके विधायक अलग-अलग भाव बता रहे है। मिश्रा ने कहा कि जब यह सत्ता में थे तब बोल रहे थे कि हमारे विधायक खरीदें जा रहे। विपक्ष में कह रहे है कि हमारे विधायक खरीदें जा रहे। कमलनाथ जी ने अपने विधायकों पर फॉर सेल का टैग लगा दिया। विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से भी कहलवा दिया।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी से अपना घर नहीं संभल रहा है इसलिए वह दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। कमलनाथ ने ट्रेनिंग नहीं दी। उनके विधायक अलग-अलग भाव बता रहे है। मिश्रा ने कहा कि जब यह सत्ता में थे तब बोल रहे थे कि हमारे विधायक खरीदें जा रहे। विपक्ष में कह रहे है कि हमारे विधायक खरीदें जा रहे। कमलनाथ जी ने अपने विधायकों पर फॉर सेल का टैग लगा दिया। विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से भी कहलवा दिया।
बता दें गुरुवार को विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायकों की खरीद परोख्त का आरोप लगाया। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में वोट के लिए कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। इस पर कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने भी कहा कि उनको 50 लाख रुपए का ऑफर दिया गया।