मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में नदी में शव मिलने की घटना पर कांग्रेस ने मामले को यूपी-बिहार से जोड़कर कई सवाल उठाए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही थी. अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में सफाई दी है
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के ट्वीट पर कहा कि कमलनाथ ने पन्ना जिले मे शव को लेकर पहले प्रमाणित जानकारी नहीं ली. एक मृतक 90 साल का था. दूसरा मृतक 75 साल का था. दोनों को गंभीर बीमारी थी और वहां पर आदिवासी समुदाय बीमारी से मरने पर जलाने के बजाय नदी मे शव को बहा देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता निगेटिविटी फैलते है
सबसे होती हैं और होगी तो स्वीकार भी करेंगे, लेकिन पूरे देश में निगेटिविटी कांग्रेस के नेता फैला रहे हैं. पॉजिटिव बात तो कांग्रेस के नेता करते ही नहीं हैं. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट पर भी कहा कि देश के अपमान मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है तो रेस मे राहुल और प्रदेश में कमलनाथ हैं