ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्र सख्त निर्देश,सलमान खुर्शीद की किताब पर लगेगा प्रतिबंध

इंदौर। मध्‍य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर राज्‍य में प्रतिबंध लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सलमान खुर्शीद और दिग्विजय सिंह जैसे लोग तुष्टिकरण की राजनीति के पोषक हैं और देश के अंदर बिखराव और अलगाव की भावना फैलाने का काम करते हैं।

 

 

उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्‍व की तुलना बोको हराम और इस्‍लामिक स्‍टेट से की है। इसका चहुंओर विरोध हो रहा है। खुर्शीद ने अपनी नई किताब सनराइज ओवर अयोध्‍या नेशनहुड इन आवर टाइम्‍स में एक पूरा अध्‍याय देश में हिंदुत्‍व की बढ़ती विचारधारा पर लिखा है। इस अध्‍याय का शीर्षक है द सैफ्रान स्‍काई।

 

बात दे मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री डॉक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार चाहता है कि देश जातियों में बंटकर खंड-खंड हो जाए जबकि मोदी जी अखंड भारत की बात करते करते हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!