G-LDSFEPM48Y

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाथ में ली राइफल,मंत्री यशोधरा राजे ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी माहौल में मंगलवार को एक दिलचस्प तस्वीर देखने मिली। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के हाथ में राइफल थी और वह निशाना साध रहे थे। गृह मंत्री की इस तस्वीर पर मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कमेंट किया -निशाना अचूक है ! यह तस्वीर सामने आने और खेल मंत्री के इतना लिखने भर से ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं गर्म हो गईं। तस्वीर और कमेंट के अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे।

 

यह साफ कर देना जरूरी है कि तस्वीर भोपाल में शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान की थी। जिसका मुआयना करने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे हुए थे। उस वक्त वहां खेल मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद थीं। लिहाजा तस्वीर को देखकर खेल मंत्री ने यह बात सोशल मीडिया में लिखी थी।

 

भोपाल में इन दिनों नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एकेडमी में चल रही प्रतियोगिता का मुआयना किया और खिलाड़ियों से बात की। इस अवसर पर दो कैबिनेट मंत्री विजय शाह और राज्यवर्धन दत्तीगांव भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!