गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा फैसला, अब पुलिसकर्मियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन के 4 संदिग्ध ‌लोगों को भोपाल से पकड़ा गया है,जिनके पास से जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।

 

पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर संदिग्ध लोगों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है। गृहमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को समाप्त करने की महात्मा गांधी जी की इच्छा अब राहुल गांधी ही पूरी करेंगे। कांग्रेस के नेता भी ऐसा ही चाहते हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 51 नए केस आए हैं‌ जबकि 112 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 536 हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 0.18% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के 48,729 टेस्ट किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!