भोपाल। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे मप्र में झूठ बोला था एक बार फिर वहां भी बोल दिया। उन्होंने कहा था 10 दिन में किसानों को 2 लाख का कर्जा माफ करेंगे। कर्जा माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार में बिना लेनदेन के कुछ नहीं होता था। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि 25 साल तक एमपी में अब कांग्रेस नहीं आएगी।
कमलनाथजी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पार्टी के अंदर ही जिस तरह के अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है, उसे देखते हुए प्रदेश में अगले 25 साल तक कांग्रेस सरकार बनने का कोई चांस नहीं है।@BJP4MP @OfficeOfKNath @INCMP pic.twitter.com/yaIx81Rocg
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 6, 2022
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बजट सत्र पर कहा कि कमलनाथ पूरे सत्र के दौरान मौजूद रहे हैं। उनकी संसदीय का विधायकों को लाभ मिले। पिछली बार चले गए थे, फिर विधायकों का क्या हाल हुआ था। सब जानते हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 11 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर गृह मंत्री ने कहा मैं सीएम शिवराज का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि यह कर्मचारी हितेषी सरकार है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कोरोना के 156 नए मामले आये हैं। ठीक होने वाले 400 मरीज हैं। एक्टिव मामले 1315 है। जबकि 49 हजार लोगों के सैंपल लिए हैं। जिसमें 24 पुलिसकर्मी पॉजिटिव है। गृह मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में मध्य प्रदेश के 454 लोग फंसे थे। जिसमें से 421 लोग घर आ चुके हैं, कुछ रास्ते में है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवानी से बात हो गई है, वो भी इंडिया वापस आ रही है।
Recent Comments