17.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

BJP विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का लिया सैंपल, शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद

Must read

दतिया :- नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एहतियातन के तौर पर शनिवार की शाम को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा 5 अन्य लोगों के भी सैंपल जांच के लिए डीआरडीई भेजे गए है।

दरअसल भोपाल में प्रदेश की विधानसभा में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां वोट डालने के लिए नीमच जिले की जावद सीट से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी पहुंचे थे। विधायक सकलेचा ने विधानसभा में मतदान किया था और सभी विधायकों से मिले भी थे। शनिवार को उनका कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया चूंकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी वोटिंग में शामिल हुए थे इसलिए उन्होंने अपना और अपने करीबियों का सैंपल कराकर जांच के लिए भिजवाया है।

गृहमंत्री नरोत्तम सहित 6 की रिपोर्ट शाम तक प्राप्त होने की उम्मीद

नोडल अधिकारी डॉ. हेमंत मंडेलिया ने बताया कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित सभी 6 सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक प्राप्त होने की उम्मीद है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!