भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर गृहमंत्री भड़क गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देकर तीन दिन में माफी मांगने को कहा है। मिश्रा ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं को लेकर किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सनी लियोनी के इस गाने को लेकर सरकार कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। गृहमंत्री ने कहा कि सनी लियोनी और शारिब तोशी ने गाने को लेकर माफी नहीं मांगी और गाना नहीं हटाया तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। यह गाना यूट्यूब पर 22 दिसंबर को अपलोड किया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।
सनी लियोनी और शारिब तोशी ने 1960 में बनी फिल्म कोहिनूर के गाने मधुबन में राधिका नाचे… का रिक्रिएशन किया है। इसे सिंगर कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।