गृहमंत्री नरोत्‍तम: पुलिस आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर सख्त जांच के आदेश

भोपाल। व्‍यापमं द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायतों के बाद गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्‍होनें मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान स्‍वयं इस बात की जानकारी दी। जांच मैप आइटी (मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी) के सहयोग से कराई जाएगी। गौरतलब है कि आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों में सामने आई गड़बड़ी को लेकर सोमवार को कुछ अभ्‍यर्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। उनकी शिकायतो का संज्ञान लेकर गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

 

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का नतीजा एक ही बार आया है। अगर इसमें किसी ने कूटरचित हेरफेर किया है तो उसकी जानकारी दें। इस विषय में अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मैपआइटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!