भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है 24 अप्रैल को 12,918 संक्रमित मिले हैं दरअसल सरकार मानती है कि प्रवासी मजदूरों के घर लौटने और कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के गांवों में पहुंचने की वजह से भी हालात बिगड़े हैं लिहाजा मध्यप्रदेश सरकार ने गांवों, कस्बों में संक्रमित प्रवासी मजदूरों और कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं को खोजने और उनकी निगरानी करने के लिए टास्क फोर्स बनाई है। पटवारी और संरपंचों की मदद से सरकार ग्रामीण इलाके में संक्रमितों की तलाश कर उन्हें क्वारंनटाइन सेंटर में भेज रही है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर तैयार है खासकर सरकार का फोकस ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोकना है इसके लिए आइसोलेशन सेंटर बना रहे हैं|
वहीं पश्चिम बंगाल चुनाव से लौटने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है कोरोना के हालातों से निपटने के लिए नरोत्तम मिश्रा औऱ डीजीपी विवेक जौहरी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने रणनीति बनाई है बैठक से निकलने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना की वजह से पुलिस के सैंकड़ों जवान खत्म हुए हैं ये कुर्बानी याद रखी जाएगी। वहीं रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर गृह मंत्री ने कहा कि अब तक भोपाल, इंदौर मे 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं इनके खिलाफ रासुका भी लगाई जाएगी।