الرئيسية प्रदेश ग्वालियर कल गृह मंत्री बोले मास्क नहीं लगाएंगे, आज सुपुत्र को निकला कोरोना

कल गृह मंत्री बोले मास्क नहीं लगाएंगे, आज सुपुत्र को निकला कोरोना

narottam-sukarn

भोपाल। Corona का जिसे बिलकुल खौफ नहीं था, जहाँ पूरा देश मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है वहां मध्यप्रदेश के Home Minister नरोत्तम मिश्रा के सुपुत्र सुकर्ण मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव आये है। आज कल चर्चा का विषय बने नरोत्तम मिश्रा के बयान जिसमे उन्होंने कहा था की वो मास्क नहीं पहनता, फिर उन्होंने अपने बयान को सुधारते हुए कहा की अब पहनूंगा, लेकिन फिर शाम को मुख्यमंत्री के साथ दौरे पर बिना मास्क के दिखाई दिए।

ये भी पढ़े : कोरोना को देखते हुए Aus. vs Afg. के बीच पहला टेस्ट मैच स्थगित

उनकी लापरवाही का परिणाम उन्हें तो नहीं मिला लेकिन उनके सुपुत्र को जरूर मिल गया। जहाँ नरेंद्र मोदी लोगो से रोज अपील करते है की मास्क लगाओ, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। लेकिन उन्ही की पार्टी के नेता नरोत्तम मिश्रा इस चीज को हलके में ले रहे है। अब कोरोना संक्रमण ने उनके परिवार में ही दस्तक दे दी है।

ये भी पढ़े : चिकित्सा शिक्षा के सिस्टम पर कुछ एजेंट हावी, घटाई 50 % फीस

error: Content is protected !!
Exit mobile version