उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में डांस कर वीडियो बनवाने वाली इंदौर की मनीषा रोशन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। मनीषा रोशन इंदौर की रहने वाली है और पुजारियों द्वारा डांस के वीडियो पर आपत्ति जताए जाने के बाद उन्होंने कल एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी।
प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।#Ujjain में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महिला के वीडियो बनाने की घटना पर एसपी उज्जैन को महिला के खिलाफ #FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। pic.twitter.com/SzF5au4RYj
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 11, 2021
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में महिला के वीडियो बनाने की घटना पर एसपी उज्जैन को महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
बाते दे महाकाल मंदिर में फिल्म के गाने पर डांस करने वाली महिला मनीषा रोशन ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है, मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि महिला इंदौर की है। उन्होंने घटना के लिए खेद जताया है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, वीडियो में महिला यह कहती नजर आ रही है कि उसका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर इस कृत्य से पंडे, पुजारी, धार्मिक या राजनीतिक संगठनों को किसी भी तरह से ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफी मांगती हैं। अधिकारियों का कहना है कि भक्तों को खुद मंदिर की गरिमा और धार्मिकता का ध्यान रखना चाहिए। इस आयोजन से लोगों को प्रेरणा मिलेगी और वे धार्मिक परंपराओं का ध्यान रखेंगे।