कटनी | मध्यप्रदेश के कटनी जिले में खुले आसमान के नीचे रात बिताए एक परिवार के बुजुर्ग की मौत हो गई। सुबह परिजनों को बुजुर्ग के मौत के बारे में पता चला बता दें कि शुक्रवार को प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के पास बने मकान को हटाया। कुल 28 मकानों पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रशासन ने की। वहीं बेघर हुए प्रभावित को रात गुजारने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं किया था।
ये भी पढ़े :किसानों के लिए खुशख़बरी MP में इस तारीख से होगी सभी फसलों की खरीदी
मजबूरन में कई परिवारों को कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजारना पड़ा। वहीं आज सुबह एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के उनके मकान को तोड़ दिया। जिसके बाद वे सड़क पर आ गए। बुजुर्ग की मौत के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप