भोपाल। देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें आसमान छू रही हैं। रोजाना दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) में 114 रुपए लीटर के पार कीमतें पहुंच गईं हैं। इसके साथ ही राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी 110 रुपए प्रति लीटर दाम हो चुके हैं। कोरोना (Corona) जैसी भयानक महामारी के इस दौर में मंहगाई लोगों को काफी भारी पड़ रही है। पेट्रोल की कीमतों के कारण अन्य चीजों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल की इन बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अगस्त तक कमी आ सकती है।
ये भी पढ़े : खंडवा BJP विधायक देवेंद्र वर्मा की गाड़ी पलटी, बड़ा हादसा होने से टला
दरअसल इसका अंदाजा रविवार को ओपेक (OPEC) देशों के बीच बैठक के बाद लगाया जा रहा है। इस बैठक में ओपेक देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन को बढ़ाने पर सहमति बनी है। तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) और उसके साथी उत्पादक देशों के बीच यह बैठक रविवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इराक, कुवैत, रूस, सऊदी अरब और यूएई के तेल उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जाएगी। वहीं रूस भी ओपेक देशों का सहयोगी है। अब बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि तेल की कीमतों में अगस्त महीने तक कमी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े : शराब ठेकेदारों की मनमानी, विभाग के आदेश के बाद भी MRP से अधिक महंगी बेच रहे शराब
आपको बतादें कि मध्य प्रदेश में बीते दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें 110 के पार पहुंच गईं हैं। वहीं अनूपपुर जिले में पेट्रोल 114 रुपए के पार पहुंच गया है। पूरे देश में सबसे मंहगा पेट्रोल मिलने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश टॉप सूची में बना हुआ है। कोरोना महामारी के इस प्रचंड दौर में जहां लोगों के सामने रोजगार का संकट विकराल मुंह खोले खड़ा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने से अन्य चीजों पर भी इसका असर साफ देखने को मिलता है। इसकी को देखते हुए मंहगाई भी रोजाना आसमान छू रही है।