19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में भीषण टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल

Must read

प्रयागराज। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मध्य प्रदेश के राजगढ़ के 19 श्रद्धालु घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान कर बोलेरो से लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर उनकी गाड़ी एक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी
बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी थे, जो महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। हादसे में 19 लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की वजह बनी चालक को नींद
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा बोलेरो चालक को नींद आने के कारण हुआ। इस दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!