Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 1 व्यक्ति की मौत, 15 से अधिक श्रद्धालु घायल

छत्तीसगढ़। रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक यात्री बस वेंकट नगर के खैर झीटी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बस पहले से खराब खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गई. घटना में बस के कंडक्टर की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य यात्री  घायल हो गए. इसमें चार की हालत गंभीर है. ये सड़क हादसा गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वेंकट नगर क्षेत्र में घटी है. खैर झीटी गांव में हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना बुधवार सुबह की है. घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

बस पहले से खराब खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गई, जिससे बस में सवार यात्री घायल हुए हैं.  बस में सवार यात्रियों ने बताया कि चालक लगातार लापरवाही से वाहन चला रहा था. उन्होंने कई बार उसे तेज रफ्तार और बार-बार ओवरटेक करने से मना किया, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया. नतीजतन, वेंकट नगर के पास यह भीषण हादसा हो गया.

हादसे के बाद घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है, लेकिन सभी का इलाज जारी है.

बचाव कार्य जारी

घटना में बस के कंडक्टर की मौत हुई है जबकि 22 घायल हुए हैं चार की हालत गंभीर बनी हुई है.. गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की पूरी टीम एडिशनल स्पीड ओम चंदेल एसडीओपी श्याम सिदार ट्रैफिक टीआई मौके पर मौजूद हैं. सभी घायलों को इलाज की सुविधा महिया कराई जा रही है. साथ ही उनके परिवार जनों को घटना की सूचना देने और वापस इलाज के बाद घर भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसडीएम अमित बैग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की. उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए.

Exit mobile version