कर्नाटक। कर्नाटक के हासन जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। टेंपो ट्रेवर और केएमएफ मिल्क वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग तीर्थ यात्रा से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, घटना हासन जिले के अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास हुई। मृतक धर्मस्थल, सुब्रमण्यम, हसनम्बा मंदिरों में दर्शन कर घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिल्क वैन से ड्राइवर से पूचताछ की जा रही है।
बाबा अमरनाथ श्रद्धालुओं को राहत, संगम टाप तक बनेगी स़़डक: अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। यात्रा के रूट बालटाल से संगम टाप तक स़़डक का निर्माण होगा। इसी वषर्ष इसकी परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। अगले चार से पांच वषर्ष तक यात्रा सुगम हो जाएगी। शनिवार को यह बात उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में मेवा़़ड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. अशोक कुमार गा़ि़डया की लिखित पुस्तक “मेरे अनुभव और इतिहास के झरोखे से कश्मीर” का विमोचन करने के दौरान कही।
उप्र और उत्तराखंड के धर्मस्थलों को बम से उ़़डाने की धमकी: उत्तराखंड के प्रमुख धर्मस्थलों और रेलवे स्टेशनों को एक बार फिर बम से उ़़डाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन जैश–ए–मोहम्मद के नाम से इस बार भी धमकी भरा पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक से भेजा गया है। इसमें उत्तराखंड के साथ–साथ उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को भी बम से उ़़डाने की धमकी दी गई है। एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा ब़़ढाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।