G-LDSFEPM48Y

भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में चार की मौत, 3 लोग घायल

शाजापुर। शाजापुर जिले में कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर मंगलवार देर रात एक यात्री बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल तीन युवकों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार महामाया ट्रेवल्स की यात्री बस इन्दौर से सारंगपुर जा रही थी। रात करीब 11 बजे जैसे ही बस शाजापुर से सारंगपुर के लिए निकली कृषि उपज मंडी के पास बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बस और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने हादसा देखा तो वहीं रुक गए, उनके पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि कार में हादसे के वक्त सात युवक सवार थे। सभी लोग शाजापुर के ही रहने वाले हैं। हादसे के दौरान सभी युवक अपने घर जा रहे थे। हादसे में रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महुपूरा, दानिश पिता सोहराब एवं अरहम पिता शकील बैग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ एवं अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इन्दौर रैफर किया गया, इनमें से फरहान की भी मौत हो गई। अबूवकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!