भोपाल में पुलिसकर्मियों के लिये बनेगा अस्पताल, CM शिवराज ने किया ऐलान

भोपाल :- 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने पुलिसकर्मियों के नाम एक बड़ा ऐलान भी किया। पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए राजधानी भोपाल में अस्पताल बनाया जाएगा। 
 
यह अस्पताल अधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस दौरान शिवराज ने सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सुरक्षाबलों के सदस्यों को पुरस्कृत किया। साथ ही कहा कि सीएम की सुरक्षा में पदस्थ सभी सदस्यों ने सदैव ही मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान = ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश को स्वावलंबी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रदेशवासियों से संकल्प लेने की अपील की।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!