Home एमपी समाचार हॉट सपना चौधरी का देसी अंदाज़ में फर्श पर पोछा लगाती आई...

हॉट सपना चौधरी का देसी अंदाज़ में फर्श पर पोछा लगाती आई नज़र

नई दिल्ली | सपना चौधरी का नाम आते ही उनके धमाकेदार गाने और डांस याद आ जाते हैं. लाखों लोगों का दिलों पर राज करने वाली सपना ने उस वक़्त सबको चौंका दिया था जब अचानक शादी करने और फिर मां बनने की खबरें आई. अपनी जिंदगी में इन नए चैप्टर्स को शुरू कर चुकी सपना भी अब वर्किंग मॉम की कैटिगरी में आ चुकी हैं. उनके आसपास की दुनिया में भी बदलाव आ चुके हैं. सपना चौधरी भी एक आम महिला की तरह तस्वीरों में नज़र आई हैं. जो हर कामकाजी पत्नी और मां की जिंदगी में होता हैं वैसा ही लेटेस्ट विडियो में देखने को मिला. पोछा लगाना सबसे बोझिल और खराब माना जाता है और यही काम सपना चौधरी करते दिख रही हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए |

सपना घर में पोंछा लगाती दिखीं        
कुछ दिन पहले सपना चौधरी ने एक विडियो शेयर किया था जिसमें पहले कैमरा टीवी पर फोकस करता है. इस सिंगर का गाना चल रहा होता है. इसके बाद फ्रेम में सपना घर का पोंछा लगाती दिखाई देती हैं. बिना किसी डायलॉग या कॉमेंट का ये विडियो अपने आप में ही पूरी कहानी को बताता है

error: Content is protected !!
Exit mobile version