ग्वालियर। होटल रमाया के संचालक रामनिवास शर्मा ने अपने नौकर के साथ मिलकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला को नौकरी देने के बहाने भिंड से बुलाया, उसे अपने कार से सिटी सेंटर स्थित फ्लैट में ले गया। यहां दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला जैसे-तैसे यहां से निकली, फिर पुलिस को सूचना दी। देर रात इस मामले में यूनिवर्सिटी पुलिस ने होटल रमाया के संचालक रामनिवास शर्मा और उसके नौकर पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज की। रात में पुलिस ने नौकर को पकड़ भी लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं रामनिवास की तलाश पुलिस कर रही है। उसके होटल भी पुलिस पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला।
एएसपी मृगाखी डेका ने बताया कि भिंड की रहने वाली महिला को नौकरी की तलाश थी। उसका संपर्क ग्वालियर के रहने वाले एक युवक से हुआ। उसने उसे नौकरी देने के बहाने ग्वालियर बुलाया। बुधवार को वह ग्वालियर आई। यहां उसने होटल रमाया में नौकरी दिलाने की बात कही। इसी दौरान वह युवक महिला को लेकर बलवंत नगर पहुंचा। यहां फोन कर उसने होटल संचालक रामनिवास शर्मा को बुला लिया। रामनिवास अपनी कार से आया। कार में महिला को यह कहकर बैठाया कि वह उसका इंटरव्यू कार में ही ले लेगा। महिला विश्वास करते हुए कार में बैठ गई। इसके बाद वह उसे अपने नौकर अमित मिश्रा के बलवंत नगर स्थित फ्लैट पर ले गया।
बलवंत नगर स्थित फ्लैट पर अमित मिश्रा पहले से ही मौजूद था। यहां उसे फ्लैट के अंदर ले गया। फिर महिला के साथ दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला चीखती रही, लेकिन उसे धमकाया और चुप करा दिया। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे धमकाकर भगा दिया। पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया। रात में यूनिवर्सिटी थाने में एफआइआर दर्ज हुई। एफआइआर होते ही आरोपितों की तलाश में पुलिस लग गई। नौकर को पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया, उससे पूछताछ चल रही है। वहीं रामनिवास की तलाश चल रही है। एएसपी डेका ने बताया कि सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर, टीआई संतोष मिश्रा और उनकी टीम को रामनिवास की तलाश में लगाया है
Recent Comments