MP हाईकोर्ट के वकील व बहन की होटल मालिक ने करदी पिटाई

जबलपुर। जबलपुर में होटल मालिक ने अपने दो वेटरों के साथ मिलकर हाईकोर्ट के जूनियर एडवोकेट और उसकी बहन की पिटाई कर दी। होटल मालिक ने दोनों को बीच रोड पर पीटा। लड़की के बाल खींचे और धक्का देकर गिरा दिया। एडवोकेट ने अपने घर के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा था। घटना शुक्रवार की है। इसका CCTV फुटेज सामने आया है।

 

मदन महल पुलिस के मुताबिक हाईकोर्ट में जूनियर एडवोकेट पुष्पल कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे अन्नपूर्णा होटल के बगल में नेपियर टाउन में किराए से रहते हैं। उनके कमरे में जाने वाले गेट के सामने होटल मालिक मनोज उर्फ मनु तिवारी ने कार पार्क की थी। पुष्पल ने कार हटाने के लिए कहा। इस बात पर मनोज गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा। वेटरों को बुलाकर उनसे भी पिटवाया।

 

बीच-बचाव करने पहुंची बहन के साथ भी मारपीटएडवोकेट की बहन बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। उसे बाल पकड़कर पीटा। दोनों भाई-बहन को चोटें आई हैं। मारपीट में उनका मोबाइल भी टूट गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने होटल संचालक मनोज तिवारी, उसके दोनों वेटरों सौरभ कश्यप और सौरभ विश्वकर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!