25.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

सोने और चांदी के रेट में भारी गिरावट, जानिए भाव 

Must read

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को मुनाफावसूली की बिकवाली जारी रहने और सटोरियों की खरीदी कमजोर होने के कारण सोना और चांदी वायदा घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना घटकर 1738 डालर प्रति औंस और चांदी 18.89 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके चलते इंदौर मार्केट में भी लगातार दूसरी दिन भी सोने और चांदी की कीमतों में मंदी जारी रही।

 

दो दिन में जहां सोना 300 रुपये टूटकर 52700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 550 रुपये घटकर 56500 रुपये प्रति किलो रह गई। 25 अगस्त को सोना 53000 और चांदी 57050 रुपये थी। घटे दामों पर भी व्यापार कमजोर बना हुआ है। हालांकि व्यापारियों का मानना है कि अगले सप्ताह घटे दामों पर खरीदी पुन: बढ़ सकती है।

 

 

सोना केडबरी रवा नकद में 52700 सोना (आरटीजीएस) 53025 सोना (91.60 कैरेट) 48570 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 52800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 56500 चांदी कच्ची 56600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 56300 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी 56900 रुपये पर बंद हुई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!