21.7 C
Bhopal
Saturday, March 22, 2025

मडियादो शॉर्ट सर्किट से हार्डवेयर दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Must read

दमोह जिले के हटा ब्लॉ क में आने वाले मड़ियादो गांव में ग्राम पंचायत भवन के सामने शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठते देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग से हार्डवेयर का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इसी दुकान में कियोस्क सेंटर भी संचालित था। वहां रखा कम्यूटर उपकरण सहित फर्नीचर व अन्य सामग्री भी जलकर ख़ाक हो गई। देर रात लगी भीषण आग से दुकान में रखी बाइक और दूसरे कमरे में रखा अनाज और अन्य सामान भी जल गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

लोगों ने रात करीब दो बजे जैसे ही दुकान में आग लगी देखी, आसपास के बोरबेल से आग बुझाने की कोशिश की। हटा नगर पालिका से दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक आग से सब कुछ जल चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजकुमार अग्रवाल की निजी दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए वह अपने छोटे भाई राकेश अग्रवाल के कियोस्क सेंटर में हार्डवेयर दुकान संचालित कर रहे थे। शनिवार रात आगजनी में दोनों भाइयों को लाखों के नुकसान का हुआ है। पीड़ितों ने प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है, परिवार का भरण पोषण उसी दुकान से होता था। इस आगजनी में हार्डवेयर की लाखों रुपये की सामग्री जल गई और कियोस्क बैंक भी आग की चपेट में आ गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!