खाली प्‍लाट में मिली इंसानी हड्डियां, मचा हड़कंप

भोपाल।राजधानी के ईदगाह हिल्स में स्‍थित डाक्‍टर कालोनी में बुधवार सुबह खाली प्‍लाट में पड़ी पालीथीन में इंसानी हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई। इंसानी हड्ड़ियां बरामद होने से रहवासी भी दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने हडि्डयों को जब्त कर लिया है। मौके पर फारेंसिक विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये हड्डियों के नमूने हैं, जो चिकित्‍सा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

 

गौरतलब है कि डाक्टर कालोनी में ज्‍यादातर जीएमसी, हमीदिया के चिकित्‍सकों के आवास हैं। कालोनी के गेट के पास कोई अज्ञात शख्‍स इन हड्डियों को पालीथीन मे बंद कर फेंक गया, जिसे कुत्‍तों ने नोंचकर फाड़ दिया। बुधवार सुबह सफाई दरोगा ने जब इन हड्डियों को देखा तो उसने तुरंत आसपास रहने वाले लोगों को बताया। इसके बाद रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी।

 

शाहजहांनाबाद के एसीपी उमेश तिवारी ने बताया कि बरामद की गई हड्डियों पर उनके नाम और नंबर दर्ज हैं। इससे साफ है कि ये हड्डियां मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई में इस्‍तेमाल की जाती रही होंगी। बहरहाल, कालोनी में इन हडि्डयों को किसने फेंका, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बरामद हड्डियों की भी जांच कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!