22.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

ट्रेन की जाली में फसी मिली इंसान की जली हुई खोपड़ी, फैली सनसनी

Must read

इटारसी। मंगलवार रात यशवंतपुर से गोरखपुर जा रही 12592 यशवंपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन की जाली में इंसान की जली हुई खोपड़ी देखकर सनसनी फैल गई। ट्रेन के स्‍टेशन पहुंचने पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलकर्मियों ने सिर को बाहर निकाला। बरामद खोपड़ी महिला की है या पुरुष की, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। जीआरपी ने यशवंतपुर से इटारसी के बीच पड़ने वाले धर्मावरम, रायचूर, सिकंदरबाद स्टेशन, काजीपेठ स्टेशन, बल्लारशाह स्टेशन, नागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर हुए अज्ञात मर्ग को लेकर सूचना भेजी है।

जांच अधिकारी जीआरपी सुरेश कुमार वरदेले ने बताया कि संभवत: ट्रैक पर पड़े किसी शव की खोपड़ी इंजन में फंस गई। यह भी आशंका है कि हत्या कर मुंडी को तो ट्रैक पर फेंक दिया गया हो, जो इंजन में फंस गया हो। पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच करते हुए शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मंगलवार रात 9 बजे गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आई थी। इस ट्रेन के इंजन की जाली में अज्ञात व्यक्ति का सिर फंसे होने की सूचना ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी ने स्टेशन प्रबंधक को दी। सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस अनिल राय सफाई कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन करीब एक घंटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे ने अज्ञात अधजले सिर को जीआरपी के हवाले किया है। सिर किसका है, कहा से इंजन में फंसा था, शरीर का बाकी हिस्सा कहां हैं, इसकी जांच जीआरपी पुलिस कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!