G-LDSFEPM48Y

पति और ससुरालवालों ने दहेज के लिए किया प्रताड़ित, तो महिला ने छत से कूदकर दी जान

ग्वालियर। ग्वालियर में महिला का छत से गिरने का एक वीडियो सामने आया है। महिला ने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर छत से कूदकर जान दे दी थी। वे दहेज में दो लाख रुपए और बाइक मांग रहे थे। मना करने पर मारपीट करते थे। घटना 19 अगस्त की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस ने रविवार शाम को पति और ससुरालवालों पर केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

 

 

भिंड के ऊमरी की रहने वाली 25 साल की सीमा पुत्री कड़ोरे सिंह भदौरिया की शादी जनवरी 2020 में हजीरा चार शहर का नाका निवासी अंकित उर्फ अनिरुद्ध सिंह तोमर से हुई थी। सीमा के पिता का कहना है कि शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुरालवालों का रवैया बदलने लगा। सीमा के पिता ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले उसे दहेज में दो लाख रुपए और बाइक लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। जब उसने मायके से दहेज लाने से मना कर दिया तो मारपीट शुरू कर दी। ये लोग उसे बंधक बनाकर पीटने लगे। रोज-परेशान होकर सीमा ने 19 अगस्त को दो मंजिला मकान से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद पति अंकित उर्फ अनिरुद्ध तोमर, सास सुनीता, ससुर श्रीनिवास और देवर आशु तोमर के खिलाफ दहेज एक्ट व गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि 19 अगस्त को संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही थी, रविवार को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा। फुटेज में महिला दो मंजिल से नीचे गिरती नजर आ रही है। गंभीर हालत में लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फुटेज में महिला गिरते तो दिखी है, लेकिन ऊपर से वह कूदी या उसे फेंका गया। इसे लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतका के पति व ससुरालवालों पर मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!