G-LDSFEPM48Y

गांजे की तस्करी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, कार-बाइक हुई जब्त

सिवनी: मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत रविवार को डूंडा सिवनी पुलिस ने 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. यह गांजा एक दंपत्ति के पास से बरामद हुआ है. साथ ही पुलिस ने एक हुंडई कार, एक बाइक एवं 18 हजार रुपए नगद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त कुल सामान की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 21 हजार रुपये है|

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि डूंडा सिवनी क्षेत्र में हरेश सोनकेसरिया और उसकी पत्नी रूपाली सोनकेसरिया अवैध मादक पदार्थ गांजा का व्यवसाय करते हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनके पास से 6 किलो 100 ग्राम गांजा नगद 18 हजार रुपए एक हुंडई कार बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया|

सूचना के आधार पर एक अन्य आरोपी प्रदीप बघेल के पास से करीब 100 ग्राम गांजा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!