पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पति का शव फंदे पर तो पत्नी का शव पलंग पर पड़ा मिला

भिंड। भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र में एक दंपती की मौत हो गई। पत्नी की का शव पुलिस को पलंग पर मिला और पति कमरे के अंदर फांसी पर झूल रहा था। पुलिस ने पति-पत्नी के शव का पीएम कराया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

 

मिहोना थाना प्रभारी वरूण तिवारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 14 में राजेंद्र श्रीवास्तव के मकान में किराए से रहने वाले सतेंद्र पुत्र वरनाम सिंह जादौन निवासी भटपुरा जिला करौली राजस्थान मिहोना में रहकर टाइल्स का काम करते थे। सतेंद्र की पत्नी गुड़िया लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। करीब बीस दिन पहले वो अपने गांव से वापस मिहोना लौटे थे।

 

 

सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब दूधिया दूध देने गया तो गेट बंद मिला। इसके बाद जब आस पड़ोसियों को गेट बंद होने की बात बताई। मकान मालिक जब रोशन दान से दे देखा तो उसका युवक फंदे पर लटकता मिला। पत्नी का शव पलंग पर पड़ा था। पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखवा दिया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!